आढ़तियों ने हड़ताल वापस ली

Saturday, Apr 10, 2021 - 08:31 PM (IST)

चंडीगढ़ (पांडेय): हरियाणा निवास चंडीगढ़ में आढ़ती संगठनों की बैठक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव उमाशंकर और अतिरिक्त मुख्य सचिव खाद्य एवं आपूॢत एवं उपभोक्ता मामले अनुराग रस्तोगी के साथ हुई। बैठक के बाद आढ़तियों ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान किया।

 

अधिकारियों ने आढ़ती संगठनों के नुमाइंदों को विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री के साथ हुए निर्णयों को पूरा करने के लिए सरकार कटिबद्व है। काफी कार्य पूरे किए जा चुके हैं और जो कार्य बचे हैं उन्हें जल्द पूरा कर दिया जाएगा।

वहीं भुगतान मामले में केंद्र सरकार के साथ बातचीत चल रही है और मुख्यमंत्री अभी भी प्रयासरत हैं। इस दौरान मंडी और खरीद की अन्य समस्याओं पर भी बातचीत हुई। बातचीत के बाद आढ़ती संगठनों ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया। 

Vikash thakur

Advertising