कल से पेट्रोल डीलर्स हड़ताल पर, आज ही करा लें वाहनों की टंकी फुल

Sunday, May 01, 2016 - 08:31 PM (IST)

चंडीगढ़ : अपने वाहनों की टंकी आज ही फुल करा लीजिए। कल से पेट्रोल डीजल डीलर्स हड़ताल पर चले जाएंगे। वे सोमवार से डीजल और पेट्रोल की खरीद बंद कर देंगे। पेट्रोल पंपों में मौजूद स्टॉक मंगलवार तक खत्म होने की आशंका है। मंगलवार को पंजाब के नौ सीमांत जिलों के पेट्रोल पंप सूख जाएंगे।

 

इससे लोगों को तो परेशानी होगी ही, सरकार को भी राजस्व का नुकसान होना तय है। पंजाब पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने मोहाली के फेज सात में चल रही अपनी भूख हड़ताल आगे बढ़ा दी है। डीलरों ने एक मई से पेट्रो पदार्थों की खरीद बंद करने का ऐलान किया था, लेकिन रविवार होने के कारण डिपो बंद रहते हैं। अब वे सोमवार से खरीद बंद करेंगे।

 

उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, भूख हड़ताल जारी रहेगी। डीलरों ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल पर 27 प्रतिशत वैट है। जबकि पंजाब में यह 36.47 प्रतिशत है। ऐसे में हरियाणा के मुकाबले पंजाब में पेट्रोल 5.96 रुपये प्रति लीटर मंहगा है। पंजाब में डीजल पर वैट 17.67 प्रतिशत है, तो हरियाणा में 17.22 प्रतिशत है। 

Advertising