स्ट्रे डॉग ने दुकानदार को काटा, आंखें मूंदे बैठा प्रशासन

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 12:16 PM (IST)

पंचकूला(आशीष) : सैक्टर-7 मार्कीट में एक दुकानदार आबिद हुसैन (54) स्ट्रे डॉग ने टांग पर काट दिया। आबिद हुसैन सैक्टर-6 सामान्य अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचा। वहां उसे प्राथमिकता उपचार दिया गया लेकिन डॉग बाइट का वैक्सीनेशन मार्कीट से लाने को कहा। 

अस्पताल में वैक्सीनेशन 21 जुलाई से नहीं है। लोगों को बाहर से वैक्सीनेशन खरीदकर इलाज करवाना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधकों का कहना है कि वीरवार को वैक्सीनेशन अस्पताल पहुंच गया है। तीन लोगों वैक्सीनेशन उपलब्ध करवाई है। आबिद हुसैन ने बताया कि बुधवार रात को दुकान बंद करके जाने लगा कि स्ट्रे डॉग ने टांग पर तीन जगह पर काट लिया। इलाज के लिए सैक्टर-6 सामान्य अस्पताल पहुंचा। 

वहां पर टैटनस इंजैक्शन लगाया और वैक्सीनेशन मार्कीट से लाने को कहा। वहीं सैक्टर-7 मार्कीट प्रधान दीप कृष्ण चौहान ने बताया कि सरकार अगर डॉग्स पर कंट्रोल नहीं करवा सकती तो अस्पताल में दवाई तो उपलब्ध करवानी चाहिए। शहर में हर रोज आवारा कुत्ते लोगों को काट रहे हैं और प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News