पैन कार्ड बनवाने जा रही महिला को स्ट्रे डॉग ने काटा

Thursday, Jan 11, 2018 - 09:45 AM (IST)

पंचकूला (आशीष): बुधवार दोपहर पैनकार्ड बनवाने जा रही महिला को स्ट्रे डॉग ने काट लिया। महिला की दाईं टांग से आधे घंटे तक खून बहता रहा। वहीं साथ में दूसरी महिला के शोर मचाने पर अन्य लोगों ने कुत्ते को वहां से भगाया। महिला को सैक्टर-10 स्थित डिस्पैंसरी में इलाज के लिए भर्ती करवाया। सैक्टर की कन्ज्मूयर एसोसिएशन के प्रधान एन.सी.राणा और महासचिव वी.के.शर्मा ने नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने की मांग की है। बुढ़नपुर निवासी 40 साल की नाही ने बताया वह अपनी पड़ोसन के साथ सैक्टर-10 मार्केट में पैन कार्ड बनवाने जा रही थी। इतने में उसके पीछे रहे एक लड़के पर स्ट्रे डॉग झपटा। लड़के ने किसी तरह खुद को बचा लिया, लेकिन स्ट्रे डॉग ने महिला के दाहिने टांग पर काट लिया। महिला की टांग के पिछले हिस्से में 3 जगह डॉग के दांतों के निशान हैं। वहीं, सेक्टर-16 मार्केट में दुकानदार नितिन सिंगला अपनी दुकान से मार्केट की दूसरी दुकान पर जा रहे थे। इतने में सामने से रहा स्ट्रे डॉग उन पर झपट पड़ा और काट लिया। सिंगला ने तुरंत मार्केट स्थित डिस्पेंसरी में जाकर ट्रीटमेंट लिया।
 

Advertising