‘किसानों के मुद्दे पर चर्चा किए बिना संसद नहीं चलेगी : दीपेंद्र हुड्डा’

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 08:30 PM (IST)

चंडीगढ़, (बंसल): राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज लगातार चौथे दिन राज्यसभा के नियम 267 के तहत काम रोको प्रस्ताव का नोटिस दिया और किसानों के मुद्दों पर चर्चा करने की मांग उठाई, लेकिन सभापति ने शोर-शराबे के बीच कार्यवाही स्थगित कर दी। संसद में और संसद के बाहर लगातार किसानों की आवाज उठा रहे दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जब तक सरकार किसानों की मांग नहीं मानेगी, ये लड़ाई जारी रहेगी।

 


दीपेन्द्र हुड्डा आज किसानों के समर्थन में और केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ट्रैक्टर से संसद पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन किया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये ट्रैक्टर आने वाली क्रांति का प्रतीक कहलाएगा। किसानों पर हो रहे अत्याचार का अंजाम आने वाला वक्त बताएगा। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार किसानों की आवाज नहीं सुनेगी संसद में और संसद के बाहर हमारी लड़ाई जारी रहेगी। दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों के मुद्दे पर चर्चा किए बिना संसद नहीं चलेगी। अगर संसद चलानी है तो सबसे पहले किसानों के मुद्दे पर चर्चा कराई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vikash thakur

Recommended News

Related News