डिलीवरी के बाद टूटे टांके, महिला पहुंची अस्पताल, नहीं किया इलाज़

punjabkesari.in Sunday, Oct 02, 2016 - 11:12 AM (IST)

पंचकूला (संजय): पंचकूला के सामान्य अस्पताल में डाक्टरों की मनमानी और मरीजों की जान से खिलवाड़ का एक और मामला सामने आया है जिसकी शिकायत पुलिस ने लेने से इंकार कर दिया है जिसके बाद अब सोमवार को पीड़ित महिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शिकायत देगी। जीरकपुर के डकौली की कविता ने आरोप लगाया कि उसकी 8 अगस्त को सिजेरियन डिलीवरी हुई थी,शुक्रवार को उसके टांकों में से पस निकलने लगी तो वह शनिवार को अस्पताल आई जहां डॉक्टरों ने बताया कि टांके टूटने से ऐसा हुआ है। 

डॉक्टर ने इलाज किया और गायनी ओ.पी.डी.में लेडी डॉक्टर से ओपिनियन लेने को कहा । कविता ने बताया कि जब वह गाइनी डॉक्टर के पास गई और उसे बताया कि उसके टांके टूट गए हैं लेकिन वहां मौजूद डॉक्टर ने इलाज करने से साफ मना कर दिया । कविता ने बताया कि उसकी तबियत ज्यादा खराब हो रही थी लेकिन डॉक्टर ने बार बार कहने पाए भी इलाज नहीं किया जिसके बाद उसने अपने पिता को फोन कर अस्पताल बुलाया। कविता के पिता भी लेडी डॉक्टर के पास गए और इलाज के लिए काफी मिन्नतें की पर डॉक्टर नहीं मानी । 

शिकायत देने गए थाने पुलिस ने नहीं सुना 
कविता ने सिविल अस्पताल में इलाज करवाने से ही पिता को इंकार कर दिया। कविता को दर था कि डॉक्टर उसका केस खराब कर देगी। शाम को कविता और उसके पिता पुलिस स्टेशन भी शिकायत देने गए लेकिन पुलिस ने भी शिकायत नहीं ली। पुलिस का कहना था कि अस्पताल के अधिकारियों की और से शिकायत आएगी तो ही वह कार्रवाई करेंगे। कविता ने बताया कि डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए पी.एम.ओ., सी.एम.ओ. और पुलिस को शिकायत लिख दी है और सोमवार को शिकायत दे दी जाएगी । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News