रोलर कोस्टर जैसी है रितिक-सैफ की विक्रम वेधा
punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 04:45 PM (IST)

सैफ अली खान और रितिक रोशन की इस एक्शन भरी फिल्म में विक्रम और बेताल की कहानी को माडर्न की तरह दिखाया गया है। फिल्म में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट हैं, जो आपको अपनी सीट से उठने नहीं देंगे। सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग अच्छी है। कुल मिलाकर फिल्म देखने लायक है। एस.एस.पी. विक्रम (सैफ अली खान) स्पैशल टास्क फोर्स का हिस्सा हंै जो शहर के खूंखार क्रिमिनल वेधा (रितिक रोशन) को पकडऩे के लिए गठित की गई है। इससे पहले की वेधा को पकडऩे में एस.टी.आई. कामयाब होती वेधा खुद ही सरैंडर कर देता है ।
इसके बाद वो विक्रम को एक कहानी में उलझा देता है और कहानी का जवाब देने के लिए कहता है। दरअसल हर बार वेधा जानबूझ कर विक्रम को कहानी में उलझा देता है ताकि उसे समय मिल जाए और इतने समय में उसकी जमानत हो जाए और वो एनकाऊंटर से बच जाए। क्योंकि पुलिस ने उसके एनकाऊंटर का पूरा बंदोबस्त किया हुआ होता है । खूंखार क्रिमिनल का अभिनय रितिक रोशन ने बखूबी निभाया है। लॉयर और सैफ की पत्नी के रूप में राधिका आप्टे ने बेहतरीन अदाकारी दिखाई है। सैफ अली खान पुलिस ऑफिसर के किरदार में दमदार लग रहे हैं, इसके अलावा शारिब हाशमी, रोहित सराफ, योगिता बिहानी ने भी शानदार अभिनय किया है ।