स्टैपिंग स्टोन स्कूल में कारों पर गिरा पेड़, क्षतिग्रस्त हुई कारें

Monday, Sep 02, 2019 - 11:43 AM (IST)

चंडीगढ़(वैभव) : शहर के स्कूलों में खड़े सूखे पेड़ बच्चों की जान के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। लेकिन न तो प्रशासन को कोई चिंता है और न हॉर्टीकल्चर डिपार्टमैंट को। रविवार को सैक्टर-37 में स्टैपिंग स्टोन स्कूल में एक भारी-भरकम पेड़ गिर गया।

पेड़ पहले बाऊंड्री वॉल पर गिरा फिर कारों पर। जानी नुक्सान तो नहीं हुआ लेकिन कारों को काफी क्षति पहुंची। स्टैपिंग स्टोन स्कूल में यह पेड़ का काफी हिस्सा सूख चुका था। बावजूद उस पेड़ को काटने के लिए स्कूल प्रबंधन ने जहमत नहीं उठाई।

संडे होने के कारण थी छुट्टी, अधिकतर स्कूलों में हैं खतरनाक पेड़ :
रविवार होने की वजह से स्कूल में छुट्टी थी, जिस वजह से वहां स्टूडैंट्स नहीं थे। अगर यही हादसा स्कूल लगने के समय होता तो बच्चों की जान भी जा सकती थी। उस समय इस हादसे कर जिम्मेदार कौन होता। 

सूत्रों के अनुसार यह पेड़ काफी पुराना हो गया था और पेड़ को देखते ही कोई भी कह सकता था कि यह कभी भी गिर सकता था लेकिन फिर भी स्कूल प्रशासन ने इस पेड़ को हटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। शहर में सरकारी और प्राइवेट स्कूल मिला कर करीब 114 से ज्यादा स्कूल हैं। अधिकतर स्कूलों में ऐसे जानलेवा पेड़ खड़े हैं। 

Priyanka rana

Advertising