चीफ इंजीनियर ऑफिस के बाहर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Wednesday, Jul 19, 2017 - 07:09 PM (IST)

चंडीगढ़, (विजय): इलैक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन की वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर चीफ इंजीनियर के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने इलैक्ट्रिकल वर्कर्स के साथ भेदभाव का विरोध जताया। यूनियन के जनरल सैक्रेटरी राकेश कुमार ने बताया कि प्रशासन कर्मचारियों को पुराने आदेशों व नोटिफिकेशनों का फायदा नहीं दे रहा है। इन आदेशों को लागू नहीं किया जा रहा है।

कर्मचारियों ने चीफ इंजीनियर मुकेश आनंद के आश्वासन के बाद अपने विरोध को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। इसके बाद विरोध प्रदर्शन 25 जुलाई को किया जाएगा। यूनियन के अध्यक्ष किशोरी लाल ने बताया कि कर्मचरियों की जो मांगे हैं उनमें ट्रेड मैट, इलैक्ट्रीशियंस, चार्जमैन, फोरमैन का प्रोमोशन करने, जूनियर इंजीनियरों के खाली पदों को भरने, कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने और कांट्रैक्ट कर्मचारियों के लिए सिक्योर पॉलिसी को बनाने की मांग की है।

 

Advertising