नौकरी में एक दिन की ब्रेक को लेकर कर्मचारियों ने दिया धरना

Sunday, May 29, 2016 - 01:20 PM (IST)

मोहाली, (नियामियां): कृषि विभाग में आत्मा स्कीम के तहत विभिन्न पदों पर काम कर रहे कर्मचारियों की नौकरी में एक दिन की ब्रेक दिए जाने को लेकर कर्मचारियों ने स्थानीय फेज-6 स्थित कृषि विभाग के कार्यालय के बाहर धरना दिया। संयोजक जसप्रीत सिंह खेड़ा, मनदीप कुमार, भुवदेश सिंह जोशी ने बताया कि वह पिछले 5 वर्षों से कृषि विभाग में आत्मा स्कीम के तहत काम कर रहे हैं।
गत 23 फरवरी को उन्होंने लगभग 29 हजार कर्मचारियों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन केंद्रीय कृषि सहयोग तथा किसान भलाई मंत्री को दिया था। इसमें मांग की गई थी कि नए संशोधित वेतन सहित 10 प्रतिशत वार्षिक तरीके अप्रैल-2014 से लागू की जाएं। उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान में काम कर रहे स्टाफ के एक वर्ष पूरा होने के बाद नौकरी में किसी तरह ब्रेक नहीं दी जाती, उसी तरह उनके सेवाकाल में भी ब्रेक न पाई जाए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा आत्मा गाइडलाइंस 2014 में कहीं भी इस तरह की ब्रेक डालने का कोई उल्लेख नहीं है।  इस संबंध में उन्होंने कृषि विभाग के डायरैक्टर को एक ज्ञापन भी दिया तथा उनके पक्ष में शीघ्र ही कोई फैसला करने की अपील की।
Advertising