सेंट जेवियर्स ने 20 प्रतिशत बढ़ाई फीस, गुस्साए पेरैंट्स का प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 11:40 AM (IST)

चंडीगढ़ (आकृति): सैक्टर-44 स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के बाहर 100 से ज्यादा अभिभावकों ने फीस बढ़ौतरी को लेकर प्रदर्शन किया। शुक्रवार सुबह 10 बजे अभिभावक स्कूल के बाहर एकत्रित हो गए और जमकर नारेबाजी की। स्कूल के प्रबंधन ने पुलिस भी बुला ली । शिक्षा विभाग ने कहा था कि सभी अभिभावकों को 31 मई तक बच्चों की अप्रैल व मई की फीस जमा करवानी होगी और हर माह की 5 तारीख को फौस जमा करवानी होगी। 

 

वहीं, प्राइवेट स्कूलों को ये आदेश भी दिए गए कि वे सिर्फ ' ट्यूशन फीस ही लेंगे, अन्य कोई , फीस चार्ज नहीं की जाएगी। अभिभावकों ने स्कूल पर आरोप लगाते ' हुए कहा कि स्कूल ने अपनी फीस . 20 फीसदी बढ्म दिया है। मई व जून की भी फीस जमा करने को कहा जा रहा है। अभिभावकों का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण में कामकाज ठप्प है, ऐसे में हम इतनी फीस कैसे भर पाएंगे। 

 

हमने रूल्स के मुताबिक फीस बढ़ाई: गोसेन
सेंट जेवियर्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल के फाऊंडर एंड्रयू जॉन गोसेन ने कहा कि हमने शिक्षा विभाग के रूल्स के हिसाब से फीस बढ़ाई है, जिसके मुताबिक फीस में सिर्फ 8 से 10 फीसदी ही बढ़ौतरी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News