फैस्टीवल सीजन के मद्देनजर एस.एस.पी. ने अधिकारियों और ट्रेफिक मार्शलर्स से की बैठक
punjabkesari.in Monday, Nov 01, 2021 - 06:29 PM (IST)

चंडीगढ़ (संदीप): फैस्टीवल सीजन के मद्देनजर एस.एस.पी. मोहाली, नवजौत सिंह माहल ने ट्रेफिक अधिकारियों और ट्रेफिक मार्शलर्स के साथ बैठक की। बैठक के दौरान एस.एस.पी. ने अधिकारियों और मार्शलर्स को ट्रेफिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखने के लिए कहा है कि लोग कोरोना नियमों की पालना करे। बैठक के दौरान डी.एस.पी. ट्रेफिक सुङ्क्षरदर मोहल, जोन-1 इचांर्ज इंस्पैक्टर सुरिंदर सिंह, जोन-2 इंचार्ज ए.एस.आई. शाम सुंदर, जोन-3 इंचार्ज एस.आई. पलविंदर सिंह व ट्रेफिक मार्शलर्स मौजूद रहे।
बेहतर तरिके से कंट्रोल किया जाए ट्रेफिक को :
बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए एस.एस.पी. नवजौत सिंह माहल ने कहा कि फैस्टीवल सीजन के सभी बाजारों भारी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए निकलते है यही कारण है की इस दौरान पूरे एरियां में आवाजाई बेहद अधिक देखने को मिलती है ऐसे में इस बढ़े हुए ट्रेफिक को बेहद ही बेहतरीन तरिके से मैनेज करने की आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि सभी पुलिस अधिकारी व ट्रेफिक अपने-अपने एरियां में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेफिक को बेहतर तरिके से मैनेज करे जिससे की लोगों को इस दौरान ट्रेफिक जाम जैसे स्थित का सामना न करना पड़े।
कोरोना नियमों की पालना करवाए जाने को लेकर भी रहे सचेत :
एस.एस.पी. ने अधिकारियों और ट्रेफिक मार्शलर्स को निर्देश देते हुए कहा कि वह बाजारों में जुटने वाली लोगों की भीड़ को लेकर इस बात का भी ध्यान रखे की लोग इस दौरान कोरोना नियमों की अनदेखी न करे। लोग मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे और सुरक्षित तरीके से बाजारों में खरीदारी करे। जिससे की वह अपने आप को और बाजार में आने वाले अन्य लोगों की सुरक्षा में सहयोग दे सके।