लंबे समय से वेतन की आस में बैठे SSA शिक्षकों को मिलेगा 2 माह का वेतन, 2 का फिर बकाया

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2017 - 08:39 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षकों को अक्तूबर और नवम्बर माह का वेतन जल्द रीलिज करने के लिए शिक्षा विभाग ने क्रिड सरकारी विभाग से लोन के लिए अप्लाई किया था, जो शिक्षा विभाग को प्राप्त हो गया है। शिक्षा विभाग ने एस.एस.ए. के शिक्षकों को वेतन देने के लिए सारी रकम एस.एस.ए. विभाग को दे दी है। एस.एस.ए. द्वारा यह पैसा शहर के 20 कलस्टरों को भेज दिया गया है। जिससे उम्मीद है कि जल्द एस.एस.ए. के 996 शिक्षकों को उनके दो माह का वेतन मिल जाएगा। 

 

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग द्वारा एस.एस.ए. विभाग को इसके लिए 7 करोड़, 75 लाख, 60 हजार 565 रुपए दिए गए हैं। डायरैक्टर ऑफ स्कूल एजुकेशन रूबिंद्रजीत सिंह बराड़ का कहना है कि एस.एस.ए. शिक्षकों को उनका वेतन मुहैया कराने के लिए 10 करोड़ रुपए का लोन लिया गया था। उसमें से 7 करोड़, 75 लाख, 60 हजार 565 रुपए शिक्षकों के वेतन के लिए हैं। इसके अलावा विभाग में एस.एस.ए. के अधीन कर्मचारी और अधिकारी कार्यरत हैं, उन्हें भी वेतन इस फंड में से दिया जाएगा। दिसम्बर और जनवरी का वेतन देने के लिए फंड की मांग केन्द्र से की जा रही है। 

 

दिसम्बर का वेतन भी पेंडिंग : 
शिक्षा विभाग द्वारा भले ही अक्तूबर व नवम्बर माह का वेतन दिया जा रहा हो, लेकिन दिसम्बर व जनवरी माह को वेतन फिर भी पेंडिंग रह जाएगा। एस.एस.ए. शिक्षकों का कहना है कि यदि केन्द्र इस माह एस.एस.ए. बजट की 33 करोड़ रुपए की दूसरी किश्त नहीं जारी करता है तो फिर से सभी शिक्षक धरना देंगे, क्योंकि बेशक दो माह का वेतन विभाग प्रदान करने की तैयारी कर रहा है, लेकिन यह वेतन मिलने के बाद फिर से दो माह का वेतन बकाया हो जाएगा। 

 

किताबें मिलने में भी हो सकती है देरी :
एस.एस.ए. बजट की दूसरी किश्त के आने के बाद ही पहली से 8वीं कक्षा के छात्रों को दी जाने वाली किताबोंं में भी परेशानी होगी। जो बजट की दूसरी किश्त आती है उसे देकर ही विभाग किताबें खरीदता है। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा किताबें मंगवाने के लिए वैसे तो ऑर्डर दिया जा चुका है, लेकिन उसे लेने के लिए फरवरी में फंड आता है। यदि इस महीने में केन्द्र फंड जारी नहीं करता है तो किताबों को लेने के लिए दी जाने वाला फंड रुक जाएगा और अप्रैल में किताबें समय पर देने में परेशानी होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News