पत्नी ने वर्दी पहनकर दी स्क्वाड्रन लीडर को श्रद्धांजलि,सैन्य सम्मान के बीच पिता ने दी मुखाग्नि

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 08:40 PM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम में हैलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ वशिष्ठ शुक्रवार को चंडीगढ़ में पंचतत्व में विलीन हो गए। एयरफोर्स के जवानों ने सलामी देकर स्क्वाड्रन लीडर को अंतिम विदाई दी। सिद्धार्थ वशिष्ठ के पार्थिव शरीर को उनके पिता ने मुखाग्नि दी। 

PunjabKesari

इस दौरान मौजूद लोगों ने भारत माता की जय व सिद्धार्थ अमर रहे के नारे लगाए। शहीद की पत्नी स्क्वाड्रन लीडर आरती ने यूनिफार्म में ही सिद्धार्थ को अंतिम विदाई दी। जैसे ही सिद्धार्थ को मुखाग्नि देने लगे तो मां ने कहा कि तेरे बिना मैं नहीं जी पाऊंगी बन्नी, मुझसे नहीं जिया जाएगा। वहीं तीनों बहनें भी बार-बार कह रही थी कि अब किससे मिलने आएंगी, तू तो हमें अकेला छोड़कर क्यों चला गया बन्नी?

हर आंख थी नम :
तिरंगे में लिपटे शहीद को देखकर हर किसी की आंखों में आंसू थे। बावजूद इसके बहादुर पति की बहादुर पत्नी आरती ने साहस दिखाया। आरती ने अपनी यूनिफार्म पहनकर शहीद सिद्धार्थ को अंतिम विदाई दी। एयरफोर्स की ओर से जब सिद्धार्थ के ताबूत पर रखा तिरंगा उठाकर आरती को थमाया गया तो आरती ने उसे अपने सीने से लगा लिया।

PunjabKesari

घर से लेकर सैक्टर-25 तक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बनाया विशेष कॉरिडोर :
सिद्धार्थ की अंतिम विदाई के लिए सुबह से लोग सैक्टर-44 स्थित उनके घर पहुंचने शुरू हो गए थे। परिवारवालों और एयरफोर्स को इस दौरान कोई परेशानी न हो इसलिए पुलिस ने सुबह से घर के बाहर मोर्चा संभाल लिया था। 

PunjabKesari

सुबह साढ़े 10 बजे के करीब एयरफोर्स के जवानों ने फूलों से सजे आर्मी ट्रक में उनके पार्थिव शरीर को रखकर सैक्टर-25 के श्मशानघाट में ले जाया गया। रास्ते में ट्रैफिक संबंधी तैनात कर्मियों ने विशेष कॉरिडोर बनाया था। जैसे ही एयरफोर्स का ट्रक सैक्टर- 25 के श्मशानघाट पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद हजारों लोगों ने भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, शहीद सिद्धार्थ अमर रहे, अमर रहे के जमकर नारे लगाए।

शहीद सिद्धार्थ को किया सैल्यूट :
शहीद की अंतिम यात्रा के दौरान जगह-जगह सड़कों के किनारे लोग खड़े थे, इन लोगों ने शहीद को सैल्यूट किया। ट्रैफिक को कंट्रोल कर रहे कर्मियों और पुलिस कर्मियों ने भी सिद्धार्थ को सैल्यूट किया। सांसद किरण खेर, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन, पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा, डी.सी. मनदीप सिंह बराड़, एयरफोर्स, सेना व आई.टी.बी.पी. के अधिकारियों ने श्मशान घाट पहुंचकर भारत माता के इस सपूत को श्रद्धांजलि दी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Related News