स्पोर्ट्स काम्पलैक्स-43 के बैडमिंटन खिलाडिय़ों को मिला सिंथैटिक कोर्ट

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 01:51 PM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : खेल विभाग व भारतीय बैडमिंटन टीम के पूर्व कोच सुरेंद्र महाजन की मदद से स्पोर्ट्स काम्पलैक्स-43 में बैडमिंटन का अभ्यास करने वाले खिलाडिय़ों को 6 (होवा) सिंथैटिक कोर्ट का उपहार मिला है। इसका उद्घाटन स्पोर्ट्स डायरैक्टर कैप्टन करनैल सिंह ने किया। इस मौके पर ज्वाइंट डायरैक्टर डा. मोहिंद्र सिंह तथा जिला खेल अधिकारी रविंद्र सिंह मौजूद रहे। 

स्पोर्ट्स डायरैक्टर कैप्टन ने बताया कि खेल विभाग की ओर से शहर के खिलाडिय़ों को वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है ताकि शहर के खिलाड़ी नैशनल व इंटरनैशनल स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर शहर के लिए पदक जीत सकें। इस दौरान स्पोर्ट्स डायरैक्टर कैप्टन करनैल सिंह ने सिंथैटिक कोर्ट पर बैडमिंटन भी खेला।

सिंथैटिक कोर्ट पर इंजरी की संभावना कम :
भारतीय बैडमिंटन टीम के पूर्व कोच सुरेंद्र महाजन ने बताया कि स्पोर्ट्स काम्पलैक्स में अब 9 सिंथैटिक कोर्ट तैयार किए जा चुके हैं। इस सिंथैटिक कोर्ट पर खिलाडिय़ों की इंजरी होने की संभावना कम होती हैं। उन्होंने कहा कि बैडमिंटन कोर्ट में सिथैटिक कोर्ट लगाने के लिए तकरीबन 13 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News