स्पीड ब्रेकर बने लोगों के लिए मुसीबत
punjabkesari.in Sunday, Mar 25, 2018 - 12:20 PM (IST)

पंचकूला(आशीष) : नगर निगम द्वारा सड़कों पर बनाए स्पीड ब्रेकर्स को लेकर लोगों में रोष में है। लोगों का कहना है कि निगम ने कई जगह पर जरूरत से ज्यादा स्पीड ब्रेकर बनवा दिए।
वहीं निगम पर उठी अंगुलियों ने कमिश्नर राजेश जोगपाल को जांच करवाने को मजबूर कर दिया है। अब कई अधिकारी संदेह के घेरे में है। आरोप है कि बिना टैंडर के जल्दबाजी में स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं। जिस कारण निगम की किरकिरी हुई।
वहीं शहर की जागरूक जनता ने पहले रिफ्लैक्टर्स पर ऐतराज जताया था। पहले तो निगम ने जनता की आवाज को नजरअंदाज किया लेकिन जब बात मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंची तो आफिस में घमासान शुरू हो गया। विभागीय स्तर पर जांच बिठा दी गई।
फालतू के स्पीड ब्रेकर हटाए जाएं :
शहर की सड़कों पर फालतू के रिफ्लैक्टर और स्पीड ब्रेकर हटाए जाएंगे। मेयर, सिटीजंस वैल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एस.के.नैय्यर और लोक सर्वहितकारी सोसायटी के चेयरमैन राकेश अग्रवाल सहित कई नुमाइंदों ने निगम के स्तर पर लगवाए अंधाधुंध रिफ्लैक्टर्स पर ऐतराज जताया था।
निगम के ई.ओ. ने भी एक बैठक में कबूल किया था कि जल्दबाजी में कई जगह गलतियां हुई। नियमानुसार टैंडर काल करने के बाद ही स्पीड ब्रेकर्स वा रिफ्लैक्टर्स लगाने चाहिए थे लेकिन नहीं लगाए गए। वहीं राकेश अग्रवाल का कहना है कि रोड सेफ्टी नार्म्स को पूरी तरह से तवज्जो नहीं दिया गया है। स्पीड ब्रेकर जो सैक्टरों की अदरूनी सड़कों पर लगाए जा रहे हैं वे कमर तोडने वाले साबित हो रहे हैं।