थ्री व्हीलर में चल रहा है गैर कानूनी काम
punjabkesari.in Sunday, Jan 31, 2016 - 04:20 AM (IST)

मनीमाजरा, (अग्रिहोत्री): मनीमाजरा के पिपली वाला टाऊन में सड़क पर खड़े एक थ्री व्हीलर में सरेआम सट्टा चल रहा है लेकिन पुलिस को इसकी कानों-कान खबर नहीं है जिसके चलते गरीब लोग गाढ़े पसीने की कमाई सट्टे में उड़ा रहे है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिपली वाला टाऊन से पुलिस थाने की ओर जाने वाली सड़क पर खड़े एक थ्री व्हीलर में पिछले काफी समय से सट्टे का धंधा किया जा रहा है।
हालांकि दिन भर पुलिस की गाडिय़ां यहां से निकलती रहती है लेकिन किसी को कानों-कान खबर नहीं होने से सट्टेबाजों का धंधा बेखौफ चल रहा है।
सूत्रों का कहना है कि सट्टेबाजों के इस ठिकाने पर गरीब व मजदूर लोग अपने दिनभर के गाढ़े पसीने की कमाई लूटा कर जाते है। जिससे उनके घरो में दो वक्त की रोटी भी नहीं पक रही।