पहाड़ों की सैर करवाएगी स्पैशल ट्रेन, आप भी उठा सकते हैं लुफ्त

Friday, Apr 20, 2018 - 10:46 AM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : उत्तरी भारत में अचानक आए मौसम के परिवर्तन तथा स्कूलों में समर वकेशन होने के कारण पर्यटकों का रूझान पहाड़ी व ठंडे स्थानों की तरफ जाना शुरू कर दिया है। इसी कारण कालका से शिमला जाने वाली ट्रेनें इन दिनों फुल जा रही हैं। 

रेलवे विभाग की ओर से कालका-शिमला के लिए दो स्पैशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 20 अप्रैल से 15 जुलाई तक चलेंगी। यह स्पैशल ट्रेन सुबह व शाम को शिमला के लिए चलेगी। 

रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनों में बुकिंग 20 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। अंबाला मंडल के डी.आर.एम. दिनेश चंद शर्मा का कहना है कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया हैं।

पहली ट्रेन :
गाड़ी संख्या 52445 जो कालका से रोजाना सुबह 7 बजे रवाना होगी और यह ट्रेन शिमला दोपहर 12.15 बजे पहुंच जाएगी। वापसी में गाड़ी संख्या 52446 शिमला से दोपहर 3.50 बजे चलेगी। कालका रात 9.15 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट क्लास के 3 कोच, सैकेंड क्लास के 7 कोच होंगे। 

दूसरी ट्रेन :
गाड़ी संख्या 52443 जो कालका से दोपहर 12.45 बजे चलेगी और शिमला शाम 6.25 बजे पहुंचेगी। शिमला से गाड़ी संख्या 52444 सुबह 9.25 बजे चलेगी और कालका 15.20 बजे पहुंच जाएगी। ट्रेन में फर्स्ट क्लास के 5 कोच तथा सैकेंड क्लास के 2 कोच शामिल किए गए हैं।

Punjab Kesari

Advertising