मतदान वाले दिन UT कर्मियों को मिलेगी स्पैशल लीव

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2019 - 10:14 AM (IST)

चंडीगढ़(राजिंद्र) : प्रशासन के ऐसे कर्मचारी जो पंजाब और हरियाणा में रजिस्टर्ड वोटर हैं, उन्हें 12 और 19 मई को मतदान वाले दिन स्पैशल लीव दी जाएगी। इस संबंध में प्रशासन की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं। 

प्रशासन ने अपने आदेशों में कहा कि ऐसे सभी कर्मियों को स्पैशल कैजुअल लीव देने का फैसला लिया गया है, ताकि वह अपने राज्य में मत का प्रयोग कर सकें। इसके अलावा इंडस्ट्रीयल शॉप्स और कर्मिशयल संस्थानों व डेलीवेज कर्मचारियों के लिए भी ये पेड हॉलीडे होगा। 

19 मई पब्लिक हॉलीडे :
प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं कि 19 मई रविवार को चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने के चलते इस दिन पब्लिक हॉलीडे डिक्लेयर किया गया है। इसमें प्रशासन ने सभी ऑफिस, बोर्ड, कार्पोरेशन, प्रशासन के सभी संस्थानों को शामिल किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Related News