बुजुर्गों को नवरात्र मेले में मनसा देवी में मिलेगी ये खास सुविधा

Sunday, Sep 25, 2016 - 11:31 AM (IST)

चंडीगढ़ : इस बार नवरात्रों में माता मनसा देवी मंदिर में बुजुर्गों, बीमार व निशक्त श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। इस बार श्राइन बोर्ड ने मंदिर के पीछे एक स्पेशल गेट बनाया है। जहां से मात्र तीन कदम चलकर श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकते हैं।

श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीजी गोयल ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित शिव और हनुमान मंदिर का कायाकल्प किया गया है।

इन दो मंदिरों का उद्घाटन नवरात्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे। मंदिर में अश्विन नवरात्र में माता के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को डबल डेकर बसों की सुविधा भी मिलेगी। वहीं श्री माता मनसा देवी शक्ति पीठ में कमल सरोवर का निर्माण किया जा रहा है।

Advertising