वरिष्ठ नागरिकों के लिए सैक्टर-17 प्लाजा में बना स्पैशल कॉर्नर

Wednesday, Oct 13, 2021 - 08:13 PM (IST)

चंडीगढ़, (राजिंद्र शर्मा): इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की चंडीगढ़ ब्रांच ने सैक्टर-17 प्लाजा पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पैशल कॉनर तैयार किया है, जहां पर वरिष्ठ नागरिक एक-दूसरे के साथ मिल सकेंगे और समय बिता सकेंगे। प्लाजा बैठक के नाम से इस कॉर्नर का प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने बुधवार को उद्घाटन किया। यहां पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए इनडोर गेम्स खेलने की सुविधा भी होगी। इसके अलावा 20 से 25 लोगों के एक साथ बैठने की यहां सुविधा दी गई है। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर मंदीप सिंह बराड़ भी उपस्थित थे। पिछले काफी समय से ऐसी एक जगह की मांग की जा रही थी जहां पर वरिष्ठ नागरिक एक साथ बैठकर कुछ समय बिता सकें। इस प्रोजैक्ट का मुख्य मकसद ये है कि वरिष्ठ नागरिकों को महत्वपूर्ण महसूस करवाया जाए और उन्हें आराम करने के लिए कुछ विशेष स्थान दिया जाए। यहां पर समाचारपत्र और मैगजीन भी उपलब्ध होगा और वह कैरम और शतरंज आदि गेम्स खेल सकेंगे। सुरक्षित और प्रभावी शारीरिक गतिविधियों के लिए भी विभाग की तरफ से यहां कुछ काम किया जाएगा। 
सैक्टर-17 मार्कीट के हिसाब से ही इसका समय सुबह 11 से शाम 7 बजे तक तय किया गया है। इस जगह पर वरिष्ठ नागरिक अपने साथियों के साथ सही इन्वायरमैंट में एक क्वालिटी समय बिता सकेंगे। प्रोजैक्ट के जरिए युवाओं को भी जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है कि वह अपने बड़ों के प्रति कुछ काम करें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं। चंडीगढ़ रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष खंडेलिया ने भी इस प्रोजैक्ट के लिए काम किया है। 
 

Vikash thakur

Advertising