आबूधाबी में 6 पदक जीतकर लौटे शहर के स्पैशल एथलीट, शानदार स्वागत

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 11:40 AM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : आबूधाबी में हाल में ही हुई समर वर्ल्ड गेम्स में चंडीगढ़ के स्पैशल खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है। विशेष ओलिम्पिक में शहर के 6 स्पैशल एथलीट शहर के साथ-साथ देश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इन खिलाडिय़ों ने देश के लिए 6 पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया। इन खिलाडिय़ों के शहर पहुंचने पर एसोसिएशन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। 

प्रतियोगिता में देश के कुल 82 एथलीटों और 73 कोचों ने हिस्सा लिया था। चंडीगढ़ से राकेश कुमार, प्रदीप डोगरा और शीतल नेगी बतौर कोच इस प्रतियोगिता में गए थे। आबूधाबी से ये सभी खिलाड़ी शनिवार को शहर पहुंचे। वहीं विशेष ओलंपिक भारत के क्षेत्रीय निदेशक नीलू सरीन ने आई.एस.बी.टी सैक्टर-17 में उनका स्वागत किया। इस दौरान नीलू ने बताया कि शहर के साथ साथ पूरे देश को इन खिलाडिय़ों पर नाज है।

इन खिलाडिय़ों ने जीते मैडल :
1. हार्दिक पाहवा- बास्केटबॉल, सिल्वर मैडल
2. हार्दिक अग्रवाल- रोलर स्केटिंग 300 मी. ब्रॉन्ज, 500 मी. सिल्वर 
3. जतिन कश्यप- एथलैटिक्स 100 मी. छठा स्थान, 200 मी. 5वां स्थान 
4. रूपिंदर सिंह- जूडो में चौथा स्थान
5. मणि सिंह- साइकिलिंग 
2 किलोमीटर टाइम ट्रेल गोल्ड
10 किलोमीटर टाइम ट्रेल गोल्ड 
5 किलोमीटर टाइम ट्रेल सिल्वर
6. नैंसी आनंद - एथलैटिक्स 200 मी. सिल्वर, 100 मी. चौथा स्थान


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News