डैशबोर्ड में स्पार्किंग से चलती कार हुई राख

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 11:28 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : हल्लोमाजरा लाइट प्वाइंट के पास वीरवार देर रात एक चलती कार में आग लग गई। समय रहते चालक बाहर निकल गया। देखते ही देखते आग पूरी कार में फैल गई और कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। 

दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। कार चालक के अनुसार आग कार में इतनी तेजी से फैली की वह अपना मोबाइल व अन्य सामान तक नहीं निकाल सका। कार के डैशबोर्ड में हुए शार्ट सॢकट से कार में आग लगी थी। 

हल्लोमाजरा लाइट प्वाइंट के पास हुआ हादसा :
सैक्टर-56 निवासी प्रेम कुमार ने बताया कि वीरवार देर रात वह अपने एक दोस्त को हल्लोमाजरा में ड्रॉप करने के बाद अपनी कार से घर की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह हल्लोमाजरा लाइट प्वाइंट से आगे बढ़ा तो डैशबोर्ड में से अचानक धुआं निकलने लगा। 

प्रेम ने तुरंत कार को अनलॉक किया और बाहर आ गया। उनके बाहर आते ही कार से आग की लपटें निकलने लगी। उनका मोबाइल भी कार के अंदर ही रह गया। कार को जलती देख कुछ राहगीर वहां रुके और इस बात की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल कर खाक हो चुकी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News