‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखने के उपरांत बोले गृह मंत्री अनिल विज : ‘लड़कियों को लव-जिहाद में फंसाकर यातनाएं देना धरती का सबसे ज्यादा कलंकित अध्याय’

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 10:08 PM (IST)

चंडीगढ़,(पांडेय): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखने के बाद कहा कि एक धर्म विशेष द्वारा अपने धर्म के विस्तार के लिए अंतर्राष्ट्रीय षड्यंत्र जो चल रहा है, जिसमें भोली-भाली लड़कियों को लव-जिहाद में फंसाकर उनको अपने धर्म विस्तार के लिए ले जाया जाता है और तरह-तरह की यातनाएं दी जाती हैं, यह धरती का सबसे ज्यादा कलंकित अध्याय है।  विज ने आज दोपहर अम्बाला शहर स्थित सिटी प्लाजा में ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म देखने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर मां-बाप को इसको समझने के लिए अपने बच्चों के साथ इस फिल्म को देखना चाहिए और खासतौर पर उन मां-बाप को जो अपनी बच्चियों को बाहर पढऩे के लिए भेजते हैं। 

 

 

 


इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, भाजपा मंडल प्रधान अजय पराशर, किरण पाल चौहान, बिजेंद्र चौहान, संजीव वालिया, सुरेंद्र तिवारी, जसवंत जैन, अजय अग्रवाल, दलीप मित्तल, डी.एस. माथुर, रवि सरन, दिनेश चौधरी, सुरेंद्र बहल, प्रो. गुरदेव सिंह, डा. दिनेश अग्रवाल, के.के. जैन, जग्गी कलरहेड़ी, साहिल अग्रवाल सहित कई अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
 

 

 

कुछ लोग सच्चाई पर पर्दा डालना चाहते हैं, इसलिए लव जिहाद पनप रहा
कई राज्यों में यह फिल्म बैन करने पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं, जो सच्चाई पर पर्दा डालना चाहते हैं। इसीलिए लव जिहाद पनप रहा है। हमने हरियाणा में लव जिहाद पर बहुत सख्त कानून बनाया है और सभी प्रदेशों को इस प्रकार के कानून बनाने चाहिए, ताकि हम अपने राष्ट्र को व राष्ट्र के लेागों को संभाल कर रख सकें।  
 

 

 

केरल के मुख्यमंत्री स्पष्टीकरण दें कि किस प्रकार उनकी सरकार पर आरोप लग रहे 
केरल के मुख्यमंत्री द्वारा यह बयान दिया गया था कि यह फिल्म संघ का देश को विभाजित करने का साधन है। इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस फिल्म को बच्चों के आधार पर बनाया गया है और वहां 32 हजार ऐसे केस हैं। केरल के मुख्यमंत्री इस बात का स्पष्टीकरण दें कि किस प्रकार उनकी प्रदेश सरकार पर यह आरोप लग रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Related News