बिजली विभाग का मैंटीनैंस वर्क, लोगों को मुसीबत
punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2015 - 07:34 AM (IST)

चंडीगढ़। (विजय गौड़) : गर्मियों का सीजन खत्म होने को है। और घटती गर्मी के साथ बिजली विभाग ने शहर में शैड्यूल पावर कट लगाने शुरू कर दिए हैं। पिछले लगभग 10 दिनों में बिजली विभाग रोजाना शहर के लगभग 10 से 12 सैक्टर्स में बिजली के कट लगा रहा है। हालांकि इंजीनियरिंग विभाग की ओर से कहा जा रहा है कि ये कट केवल मैंटीनैंस वर्क की वजह से लगाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि इस समय लोड भी इतना अधिक नहीं है, बावजूद इसके विभाग की ओर से लगाए जा रहे पॉवर कट की वजह से दक्षिणी और पूर्वी सैक्टर्स काफी प्रभावित हुए हैं। शहर के लोगों के लिए परेशानी की खबर यह भी है कि आने वाले एक सप्ताह तक यही हालात रहेंगे।
आज इन सैक्टर्स में रहेगी बिजली गुल :
चंडीगढ़ इलैक्ट्रिसिटी डिपार्टमैंट की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सैक्टर-26, 27, शास्त्री नगर, एम.ई.एस. ट्यूबवैल, उप्पल सोसाइटी राजीव विहार, बिट्टा पैट्रोल पंप, मनीमाजरा के डुप्लैक्स हाऊसिज और किशनगढ़ के फॉर्म हाऊसिज में सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक बिजली की सप्लाई नहीं हो पाएगी। इसके साथ ही सैक्टर-24, 28, 36, 37, 41, 50, इंडस्ट्रीयल एरिया फेज-2, डड्डूमाजरा कालोनी, मोटर मार्कीट (38 वेस्ट) और गांव बुटरेला में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक, मॉडर्न हाऊसिंग काम्पलैक्स, वाटर वक्र्स और डुप्लैक्स हाऊसिज में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सप्लाई प्रभावित रहेगी।