17 मई तक सभी घरों में लगाने होंगे सोलर प्लांट

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 01:00 AM (IST)

चंडीगढ़, (विजय गौड़) : सोलर प्लांट के लिए जो नए बिल्डिंग बायलॉज बने हैं उनके अनुसार एक कनाल या इससे ज्यादा बड़े घरों में 17 मई 2018 तक सोलर प्लांट लगाना अनिवार्य किया है।

 यह बात सैक्टर-18 में बुधवार को चंडीगढ़ रिन्युअल एनर्जी साइंस एंड टैक्नोलॉजी प्रमोशन सोसाइटी (क्रेस्ट) के सी.ई.ओ. संतोष कुमार ने सोलर एनर्जी प्रमोशन के लिए लगाए पब्लिक कैंप में कही। एन.जी.ओ. युवसत्ता के सहयोग से लगाए गए इस कैंप के दौरान संतोष कुमार ने कई लोगों ने उनसे सवाल भी किए।

संतोष कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ को मिनिस्ट्री ने 2022 तक 50 मैगावॉट सोलर एनर्जी जनरेट करने को कहा है, जिसमें से 10 प्रतिशत टारगेट पूरा किया जा चुका है। चंडीगढ़ सीनियर सिटिजन एसोसिएशन का भी इस कैंप को लगाने में सहयोग रहा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News