सोलर सिटी और सन ट्रैकिंग सोलर प्लांट्स की टैक्नोलॉजी पर फोकस

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2016 - 01:40 AM (IST)

चंडीगढ़, (विजय): चंडीगढ़ को मॉडल सोलर सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन अब नए प्रयोग करने जा रहा है। जल्द ही चंडीगढ़ में सोलर की नई टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल शुरू होगा। जिसमें सोलर ट्री और सन ट्रैकिंग सोलर प्लांट्स शामिल हैं। साइंस एंड टैक्नोलॉजी एंड रिन्यूअबल एनर्जी डिपार्टमैंट और यू.टी. के फॉरैस्ट डिपार्टमैंट द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष भविष्य की इन्हीं प्लानिंग पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सोलर ट्री और सन ट्रैकिंग सोलर प्लांट्स की टैक्नोलॉजी पर अधिकारी काम करना शुरू कर दें। 

पंजाब राज भवन में हुई इस मीटिंग के दौरान बदनौर ने डिपार्टमैंट के फ्यूचर एक्शन प्लान की जानकारी मांगी। जिसमें आने वाले 100 दिन, 200 दिन और लॉन्ग टर्म के टारगेट शामिल थे। उन्होंने कहा कि सोलर एनर्जी को प्रोमोट करने के लिए डिपार्टमैंट सराहनीय काम कर रहा है। इस मीटिंग में चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार परिमल राय, सैक्रेटरी फॉरैस्ट अनुराग अग्रवाल, वित्त सचिव सर्वजीत सिंह, यू.टी. के चीफ इंजीनियर मुकेश आनंद, निगम के चीफ कमिश्नर बदलेव पुरुषार्थ, डिप्टी कमिश्नर अजीत बालाजी जोशी, सी.सी.एफ. संतोष कुमार और सुपरिंटैंडैंट इंजीनियर (इलैक्ट्रिसिटी) एम.पी. सिंह भी मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News