पहले ऑटो चालक को रोका, फिर पिटा और फिर...

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 08:06 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील) : स्नैचिंग की वारदाते शहर में कम होने का नाम नहीं ले रही है। घर हो या घर के बाहर कोई भी व्यक्ति इन चोरों से सुरक्षित नहीं है। आए दिन ये लुटेरे किसी न किसी को अपना निशाना बना वरदात को अंजाम दे देते हैं। 

किसान भवन चौक पर सोमवार रात लुटेरों ने ऑटो चालक को अपना नशाना बनाया। पहले तो उन्होंने ऑटो चालक की पिटाई की फिर नगदी छीनकर बाइक सवार फरार हो गए। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पीसीआर ने मौके पर पहुंचकर घायल ऑटो चालक को सेक्टर 16 जनरल अस्पताल में दाखिल करवाया। घायल ऑटो चालक की पहचान धनास निवासी दिलशाद अहमद के रूप में हुई। 

धनास निवासी दिलशाद अहमद ने बताया कि वह ऑटो चलाता है। सोमवार रात वह सेक्टर-17 बस स्टैड़ की तरफ जा रहा था। जब वह किसान भवन के पास पहुंचा तो बाइक पर दो युवक, ऑटो के आगे बाइक खड़ी कर रास्ता पूछने लगे। इतने में एक युवक ने हमला कर दिया और दूसरे युवक ने उसकी जेब से 1500 निकाल लिए। मारपीट में उसको काफी चोट लगी। जांच अधिकारी एएसआई सतीश कुमार ने मौके पर पहुंचकर दिलशाद अहमद के बयान दर्ज किए। बयानों में ऑटो चालक ने कार्रवाई करवाने से इंकार कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News