कार को धक्का लगाने के बहाने व्यक्ति से छीना कैश और मोबाइल

Wednesday, Nov 27, 2019 - 11:45 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : कार खराब होने की बात कहते हुए मदद मांगते का झांसा देकर 2 युवकों ने दड़वा निवासी शाहू के हाथ से उसका मोबाइल और 12700 रुपए छीन लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोप मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शाहू की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पैसे जमा कराने आया था :
शाहू सैक्टर-26 में काम करता है। मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे वह सैक्टर-26 स्थित पंजाब नैशनल बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए आया हुआ था। उसने पैसे अपने हाथ में ही पकड़े हुए थे। इसी समय बैंक के बाहर पार्किंग में उसे 2 युवक मिले। 

उन्होंने कहा कि उनकी कार खराब हो गई है। अगर वह उनकी कार को धक्का लगाने में मदद कर दे तो उनकी कार स्टार्ट हो जाएगी। जैसे ही शाहू उनकी कार को धक्का लगाने लगा तो दोनों युवक उसके हाथ से 12700 रुपए और उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। 

Priyanka rana

Advertising