पेड़ पर चढ़ा सांप, मचा हड़कंप

Monday, Jun 25, 2018 - 10:59 AM (IST)

चंडीगढ़ : सैक्टर- 24/25/37/38 चौक के पास एक पेड़ पर रविवार सुबह आठ बजे सांप चढ़ गया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। पेड़ पर सांप को देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस, फायर ब्रिगेड और वन विभाग को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने यहाँ पहुँच सांप को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत की। 

कर्मियों ने सांप को पकड़ने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी से तेज पानी की बौछारें मारी। लेकिन, सांप तब भी नीचे नहीं आया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी से सीढ़ी लेकर एक वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट से कर्मी और फायर ब्रिगेड कर्मी पेड़ पर चढ़े। टहनियों को हिलाया गया जिससे सांप नीचे गिर जाए, लेकिन सांप यहां से तीसरे पेड़ पर चला गया। दोपहर करीब 12 बजे जाकर सांप पकड़ में आया, जिसको वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट की टीम बाद में अपने साथ ले गई। 

रोड भी रहा जाम : 
सांप को देखने के लिए रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। इसके अलावा सांप को देखने के लिए काफी भीड़ भी यहां पर उमड़ी रही। 

Punjab Kesari

Advertising