सिप्पी मर्डर केस की कोर्ट में सुनवाई टली

Saturday, Feb 13, 2016 - 10:09 AM (IST)

चंडीगढ़, (बृजेन्द्र): सिप्पी मर्डर केस में शुक्रवार को ए.सी.जे.एम. के.के. जैन की कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सिप्पी की मां व भाई भी पहुंचे हुए थे। मामले में संदिग्ध युवती के वकील की तरफ से कहा गया कि पॉलीग्राफ टैस्ट की अर्जी को खारिज कर दिया जाए क्योंकि केस अब सी.बी.आई. को ट्रांसफर कर दिया गया है और वह नए सिरे से जांच करेगी। ऐसे में पुलिस की इस अर्जी का कोई औचित्य नहीं है। 

कोर्ट में मामले की सुनवाई टली 

इसके जवाब में सरकारी वकील ने कहा कि अभी तक कोर्ट को ऐसी कोई सूचना नहीं आई है और न ही सी.बी.आई. की तरफ से कोई जांच शुरू की गई है। ऐसे में कोर्ट ने मामले में 19 फरवरी तक के लिए सुनवाई टाल दी। इससे पहले प्रशासक के आदेशों पर केस की जांच सी.बी.आई. को सौंपे जाने की बात सामने आई थी। 

जज की बेटी पर था शक 

बीते वर्ष 20 सितम्बर को सिप्पी की सैक्टर 27 के पार्क में बॉडी मिली थी। उनकी गोलियां मार हत्या की गई थी। केस में यू.टी. पुलिस ने हाईकोर्ट की एक जज की बेटी की संदिग्ध भूमिका बताकर उसका लाई डिटैक्टर और ब्रेन मैपिंग टैस्ट कराने की जिला अदालत में अर्जी दायर की थी।

Advertising