बॉक्सिंग में शहर के अमन ने सर्बिया में जीता रजत

Saturday, Sep 15, 2018 - 01:42 PM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : एस.डी. स्कूल-32 के 11वीं के स्टूडैंट अमन शेरावत ने सर्बिया में हुई सैकेंड जूनियर नैशन बॉक्सिंग कम्पीटिशन में रजत पदक जीता है। 16 से 18 अगस्त तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में कई देशों के बॉक्सरों ने हिस्सा लिया था। इंटरनैशनल लैवल के टूर्नामैंट में अमन की यह दूसरी जीत है। इससे पहले अमन पिछले साल फिलीपींस में आयोजित एशियन जूनियर्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके हैं। 

अमन नैशनल लैवल के भी कई टूर्नामैंट में जीत हासिल कर चुके हैं। अमन ने बताया कि उनका लक्ष्य स्कूल नैशनल में स्वर्ण पदक जीतना है। अमन की इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रिंसीपल मोनिका शर्मा ने उन्हें बधाई दी है। अमन ने बताया कि वह अब स्कूल नैशनल और जूनियर नैशनल की तैयारी में जुटे हैं। 

हार्ड वर्क करके वजन किया कम :
अमन ने बताया कि फैडरेशन की तरफ से वेट कैटागिरी में बदलाव के कारण मुझे वेट भी कम करने में अधिक मेहनत करनी पड़ी। अमन के मुताबिक पहले वह 70 किलो भारवर्ग में खेलता था, लेकिन कोच की सलाह पर वेट कम करने पर जोर दिया। इसके लिए दिन-रात अकादमी में पसीना बहाया और अब 66 किलो भारवर्ग के इवैंट में हिस्सा ले रहा हूं। 

रिंग में दिखता है आक्रामक :
अमन ने इन दिनों गोहाना की स्पोर्ट्स अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं और साथ ही स्कूल के बॉक्सिंग सैंटर में भी अभ्यास करते हैं। अकादमी में नैशनल कोच की तरफ से दिन में 3 बार प्रैक्टिस करवाई जाती है। इससे वह रोज 8 घंटे प्रैक्टिस करते हैं। कोच नवीन हुड्डा ने बताया कि जैसे ही वह रिंग में उतरता है तो उसका आक्रामक रूप देखने को मिलता है। वह हर मैच नॉकआऊट में जीतना चाहता है।          

Priyanka rana

Advertising