सूखती सुखना को ज़िंदगी की उम्मीद, शुरू होगा गाद निकालने का काम

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 08:11 PM (IST)

चंडीगढ़ : सूखती सुखना को ज़िंदगी की आस लगी है। पानी तो नहीं है पर उम्मीद मेघ पर टिकी है। गाद से भरी सुखना को अगले हफ्ते से गाद से निजात मिल सकती है। प्रशासन के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने गाद निकालने के लिए जो टेंडर जारी किया था उसके तहत तीन कंपनियों ने आवेदन किया है। अगर सब ठीक रहा तो सुखना लेक से गाद निकालने का काम सप्ताह भर के अंदर शुरू हो जाएगा। 

मंगलवार शाम पांच बजे तक आवेदन करने की अंतिम तिथि थी। अगले दो दिन में फाइनेंशियल बिड ओपन होगी। जिस कंपनी का रेट सबसे कम होगा उसे काम अलॉट कर दिया जाएगा। सुखना लेक से गाद निकालने के लिए प्रशासन ने 24 लाख रुपये का टेंडर जारी किया है। चेन वाली जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से गाद निकाली जाएगी। यही सब चीजें टेंडर में मांगी गई हैं।
 
सिर्फ 20 दिन का समय बाकि : 
सुखना का बड़ा हिस्सा सूख चुका है। इस हिस्से पर पर्यटक वॉक करने जाने लगे हैं। जून के आखिरी सप्ताह में प्री मॉनसून दस्तक दे जाता है। इस बार बारिश के कुछ पहले शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। बरसात होने के बाद गाद नहीं निकल जा सकती। ऐसे में सुखना से गाद निकालने का सिर्फ 20 दिन का ही समय बचा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News