कलाकारों के लिए प्रेरणा स्त्रोत माने-जाते थे श्याम जुनेजा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 05, 2016 - 08:04 PM (IST)

चंडीगढ़ (एकता श्रेष्ठ): रंगमंच के सबसे चर्चित और कलाकारों के लिए प्रेरणा स्त्रोत माने जाने वाले वरिष्ठ रंगकर्मी श्याम जुनेजा नहीं रहे। सोमवार को लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। रंगमंच को पूरी तरह से समर्पित और कई नाटकों में बेहतरीन अभिनय करने वाले 68 वर्षीय श्याम जुनेजा की गिनती रंगमंच के बेहतरीन कलाकारों में की जाती थी। जुनेजा निर्देशक और अभिनेता के तौर पर काम करते थे। उन्होंने अभिनय से अपने करियर की शुरूआत की। इसके बाद चंडीगढ़ के कलाकारो को बेहतरीन मंच देने के लिए वर्ष 1992 में चंडीगढ़ आर्ट थिएटर की स्थापना की। जिसे शहर का सबसे पुराना थिएटर ग्रुप माना जाता है। 

 
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया नाटकों का मंचन:
श्याम जुनेजा एक ऐसे कलाकार रहे  जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाटकों के मंचन करने की शुरूआत की और विदेशों में जाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने (सीपा) चंडीगढ़ इंस्ट्टियूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट नाम से कलाकारों  के लिए इंस्ट्टियूट खोला। जहां पर अच्छे कलाकारों के साथ-साथ गरीब घरों के बच्चों को भी शिक्षा दी जाती है। 
 
लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे:
श्याम जुनेजा काफी समय से लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। वह पैरालाइज से पीड़ित थे। पी.जी.आई. से उनका इलाज चल रहा था। बीमारी के बावजूद उनमें जो काम करने का जुनून था वह देखने लायक था। अपने ग्रुप द्वारा आयोजित हर कार्यक्रम में वह न केवल भाग लेते बल्कि बाकी के  सदस्यों की भी मदद करते क्योंकि उनका हमेशा से ही यही उसूल रहा कि अगर थिएटर से जुड़े हो तो अपना सब कुछ इसे ही समर्पित कर दो। 
 
अच्छे लोगों की कमी खलती है:
चंडीगढ़ आर्ट थिएटर के डायरेक्टर रंजीत रॉय,श्याम जुनेजा के छात्र व जुड़े हुए लोगों ने कहा कि अच्छे लोगों की कमी तो हमेशा ही खलती है। हमें भी उनकी कमी खलेगी। उन्होंने जो रंगमंच को योगदान दिया वह कभी भुलाया नही जा सकता। शहर में उन्होंने कई ऐसे कार्यक्रम करवाए जिनसे कलाकारो को बेहतरीन मंच मिला। हम अब उनके दिखाय हुए रास्ते पर चलेंगे। जुनेजा फिल्म लव इन चंडीगढ़ बनाने की तैयारी कर रहे थे। फिल्म का काम शुरू भी हो चुका था लेकिन बीमारी के चलते काम अधूरा ही रह गया। अब हम उनके फिल्म बनाने के सपने को पूरा करेंगे। 
 
थिएटर से जुड़े कलाकारों ने जताया शोक:
रंगकर्मी श्याम जुनेजा के निधन पर थिएटर से जुड़े कई कलाकारों ने गहरा शोक जताया। वहीं चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के चेयरमैन कमल अरोड़ा व वाईस चेयरमैन उमेश कांत ने भी  श्याम जुनेजा के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि जुनेजा ने थिएटर और युजिक के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अकादमी के सभी सदस्यों को उनके निधन का बेहद अफसोस है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News