अगले हफ्ते से शटल बस सेवा शुरू करने की तैयारी में प्रशासन

punjabkesari.in Sunday, Feb 20, 2022 - 01:24 AM (IST)

चंडीगढ़,(राजिंद्र शर्मा): चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सी.टी.यू.) अगले हफ्ते से शटल बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। यह सर्विस इंटरनैशनल एयरपोर्ट से आई.एस.बी.टी.-17, 43 और मोहाली के लिए रहेगी।

 


अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट मोहाली में है और चुनाव की वजह से आचार संहिता लगी हुई है, इसलिए पहले इन बसों को शुरू नहीं किया जा सका है। जानकारी के अनुसार सेवा के शुरू होने के बाद किसी भी स्टॉपेज के लिए प्रति व्यक्ति 100 रुपए का फ्लैट टिकट होगा। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इंटरनैशनल एयरपोर्ट से शटल बस सर्विस शुरू करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जल्द ही ये सेवा शुरू कर दी जाएगी।
बता दें कि आई.एस.बी.टी.-17 से बस सर्विस सुबह 4.20 से शुरू होगी, जबकि एयरपोर्ट से सुबह 5.20 बजे से पहली बस निकलेगी। एयरपोर्ट से मध्यरात्रि 12.55 से अंतिम बस निकलेगी। सी.टी.यू. ने बसों की सभी टाइमिंग फ्लाइट्स के आने और जाने के समय के हिसाब से ही निर्धारित की है, ताकि एयरपोर्ट के लिए जाने और वहां से आने के लिए इंतजार न करना पड़े।

 


सी.टी.यू. ने सर्विस काऊंटर किया स्थापित
प्रशासन ने इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर सी.टी.यू. सर्विस काऊंटर स्थापित कर दिया है, जो शटल बस सर्विस बारे जागरूक करेगा। साथ ही यात्रियों को लॉन्ग रूट बारे भी जानकारी दी जाएगी और एडवांस बुकिंग की सुविधा भी दी जाएगी। विभाग ने एयरपोर्ट पर पैसेंजर इंर्फोमेशन बोर्ड भी लगा दिए हैं ताकि यात्रियों को आने और जाने के संबंध में जानकारी मिलती रहेगी। सी.टी.यू. ने एयरपोर्ट से आने वाले यात्रियों को सस्ती ट्रैवल सुविधा देने के लिए ही ये सेवा शुरू करने का फैसला लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Related News