अभिभावक शिकायत लेकर पहुंचे पहुंचे चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटैक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स के पास

Wednesday, Nov 11, 2020 - 12:31 AM (IST)

चंडीगढ़,  (आशीष): लॉकडाऊन के दौरान प्राइवेट स्कूलों की फीस को लेकर शहर के अभिभावक परेशान रहे। इस पर चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने ये निर्देश दिए कि स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकते हैं। यही नहीं यह भी साफ किया कि अगर फीस नहीं आती तो बच्चे को ऑनलाइन क्लास से हटाया नहीं जा सकता। बावजूद इसके सॉपिंस स्कूल सैक्टर-32 ने अपने 138 अभिभावकों को शो कॉज नोटिस जारी कर दिया।

 

नोटिस में यह साफ बता दिया गया कि उनके बच्चे की फीस 3 या उससे ज्यादा महीने से नहीं आई है इसलिए 18 नवम्बर से उसे ऑनलाइन क्लास लगाने की इजाजत नहीं होगी। इस मामले को लेकर चंडीगढ़ पेरैंट्स एसोसिएशन ने चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटैक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स को शिकायत की है। खास बात है कि सॉपिंस स्कूल प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर को भी बताया दिया है कि बच्चों को क्लास नहीं लगाने दी जाएगी।

ashwani

Advertising