सातों दिन खुलेंगी दुकानें नोटीफिकेशन किया जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 12:34 PM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंद्र) : लॉकडाऊन के कारण यू.टी. में बढ़ रहे आर्थिक संकट को देखते हुए अब सातों दिन दुकानों को खोला जाएगा। यू.टी. ने इसको लेकर मंगलवार को एक नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। दुकानों को खोले जाने के समय में कोई बदलाव नहीं किया है। दुकानों को खोले जाने के दौरान संचालकों के लिए कुछ जरूरी गाइडलाइन भी जारी की गई है, जिसके तहत ही दुकानों को खोला जा सकेगा।

कर्मियों को वीकली ऑफ दें व्यापारी :
लॉकडाऊन के दौरान बंद पड़ी दुकानों को अब सातों दिनों तक खोला जाएगा। चंडीगढ़ प्रशासन ने इस फैसले के पीछे का कारण खराब हो रही आर्थिक स्थिति को बताया है। 

वहीं, प्रशासन ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि उनके यहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश अवश्य दें। साथ ही दोपहर के खाने के लिए प्रतिदिन दिए जाने वाला समय भी जरूर निर्धारित करें। इसके लिए दुकानदार अपने कर्मचारियों का रोटेशन बनाएं और यह तय करें कि कैसे सभी को वीकली ऑफ मिल सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News