स्वदेशी मेले में तीसरे दिन खूब हुई खरीददारी

Friday, Nov 24, 2017 - 10:17 PM (IST)

चंडीगढ़, (पाल): सैक्टर-34 में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा द्वारा चलाए गए स्वदेशी मेले में तीसरे दिन भी काफी चहल-पहल रही। मेला 26 तारीख तक स्वदेशी चीजों का इस्तमाल करने के लिए और भारत में बनने वाले उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लगाया गया है। मेले के तीसरे दिन भी एक सैमीनार का आयोजन किया, जिसमें चावल के निर्यातकों ने हिस्सा लिया।

 इसमें ओपीडा के वैज्ञानिक रितेश शर्मा मुख्य तौर पर पहुंचे। रितेश शर्मा ने पंजाब की बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने के विभिन्न विज्ञानिक तरीके बतया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्टीय संगठक कश्मीरी लाल ने कहा कि आज देश में स्वदेशी का विचार बल पकड़ रहा है।

 चंडीगड़ का यह मेला इसी विचार को मजबूत करने की दिशा में एक अहम भूमिका अदा करेगा। तीसरे दिन भी इस मेले में कई सबदेशी स्टाल का केंद्र रहा। मेले में शाम के समय सांस्कृतिक शाम का भी आयोजन किया गया जिसमें गायक मास्टर सलीम ने प्रस्तुति दी।

 

Advertising