डुप्लीकेट सामान बेचने वाले 3 दुकानदार काबू

Sunday, Sep 25, 2016 - 07:44 PM (IST)

चंडीगढ़ (कुलदीप) : सैक्टर-22 शास्त्री मार्कीट में कंपनी का डुप्लीकेट सामान बेचने के आरोप में तीन दुकानदारों को पुलिस ने रविवार को काबू कर लिया। वहीं, आरोपियों के पास से लाखों का सामान भी पुलिस ने जब्त कर लिया। बनती कार्रवाई के बाद आरोपी दुकानदारों को छोड़ दिया। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सैक्टर-22 निवासी हरी राम, बुडै़ल निवासी भगवान लाल और अटावा के उमेश के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम में स्थित कंपनी न्यूक्लीन रिस्क कंसल्टैंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के असिस्टैंट मैनेजर परमजीत सिंह ने सैक्टर-17 पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी कि सैक्टर-22 की शास्त्री मार्कीट में तीनों दुकानदार लेकमी कंपनी का डुप्लीकेट सामान ग्राहकों को बेच रहे हैं। पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता के साथ दुकानों पर छापा मारा और लाखों रुपये का डुप्लीकेट सामान बरामद किया। तीनों आरोपियों पर कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। 
 
 

Advertising