नकली विदेशी सिगरेट बेचता दुकानदार काबू

Tuesday, Nov 26, 2019 - 11:37 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): सैक्टर-22 स्थित बिजवाड़ा मार्कीट में नकली विदेशी सिगरेट बेचनी वाले दुकानदार के बूथ में छापा मार कर वहां से बिना मार्का व नकली विदेशी सिगरेट के 133 पैकेट बरामद किए गए। पुलिस ने दुकानदार मुकेश को काबूकर लिया और सैक्टर-17 थाना में मामला दर्ज किया। सूचना मिली थी की बिजवाड़ा की रेहड़ी मार्कीट में नकली व विदेशी सिगरेट की बिक्री हो रही है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाई गई और इंस्पैक्टर अशोक के नेतृत्व में सोमवार को रेड की गई। 

 

दुकान के भीतर से अलग-अलग ब्रांड के 133 सिगरेट के पैकेट व अन्य वर्जित स्टॉक मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है।  पहले भी पुलिस व क्राइम ब्रांच ने सैक्टर-15 व 22 में रेड कर काफी मात्रा में नकली व विदेशी सिगरेट का स्टॉक जब्त कर चुकी है। ट्राईसिटी में कुल सिगरेट की खपत का 30 फीसदी हिस्सा नकली व विदेशी बिक रहा है जिससे राजस्व का नुक्सान तो हो ही रहा है, स्वास्थ्य के लिए भी ये खतरनाक हैं। 

pooja verma

Advertising