पार्किंग को लेकर पीटा दुकानदार, PGI में भर्ती

Wednesday, Aug 22, 2018 - 08:10 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): पार्किंग को लेकर सैक्टर-52 स्थित मोटर मार्केट में दो बूथ मालिकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। एक बूथ मालिक ने साथी के साथ मिलकर दूसरे बूथ मालिक को लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल गौरव कुमार को पी.जी.आई. में भर्ती करवाया। जहां उसकी  हालत गंभीर है। 

 

सैक्टर-36 थाना पुलिस ने घायल गौरव की शिकायत पर सुभाष और अनुज के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया। मोटर मार्केट में बूथ नं 28 के मालिक गौरव ने बताया कि वह मंगलवार को अपनी दुकान में बैठा था। इतने में पड़ोसी दुकानदार सुभाष आया पार्किंग को लेकर हंगामा करने लगा। गौरव ने पड़ोसी को कहा कि उसने अपने बूथ के सामने वाहन पार्क कर रखे हैं। 

 

सुभाष कहने लगा कि उसका सामान आना है, इसलिए सारा एरिया खाली कर दो। पार्किंग को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। इतने में सुभाष ने साथी अनुज बुलाकर गौरव की पिटाई कर घायल हो दिया। डी.एस.पी. क्राइम पवन कुमार ने बताया कि दोनों दुकानदारों के बीच पार्किंग को लेकर मारपीट हुई थी। घायल दुकानदार के बयानों पर सुभाष और अनुज पर मामला दर्ज कर लिया।

pooja verma

Advertising