दुकानदार नहीं दिखा पाया लाइसैंस, मैडीकल टीम ने दिया एक माह का समय

Wednesday, Apr 24, 2019 - 03:44 PM (IST)

खरड़(रणबीर) :  लोकसभा मतदान के चलते नशीले पदार्थो के दुरुपयोग व अवैध रूप से तस्करी पर निगरानी रखने के लिए चुनाव आयोग ने एस.टी.एफ., नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) व ड्रग इंस्पैक्टर (डी.आई.) पर आधारित गठित स्पैशल टीम ने मंगलवार को औचक चैकिंग अभियान चलाया। टीम में तीनों विभागों के अधिकारी एस.टी.एफ. के सब- इंस्पैक्टर अवतार सिंह, ड्रग इंस्पैक्टर नवदीप कौर व एन.सी.बी. के इंस्पैक्टर रजिंदर सिंह शामिल थे। टीम ने एक कैमिस्ट शॉप व एक निजी अस्पताल पर रेड की। उक्त दुकान के रिकार्ड में कमी पाए जाने पर टीम ने संबंधित विभाग को कार्यवाही की सिफारिश के लिखा है। टीम ने खरड़ लांडरा रोड पर स्थित निजी अस्पताल में भी रेड की।

अस्पताल के अंदर ही चलाई जा रही कैमिस्ट शॉप के संबंध में अस्पताल संचालक किसी प्रकार का लाइसैंस पेश नहीं कर पाया। इसके चलते टीम ने उसे एक हफ्ते का शॉर्ट नोटिस जारी कर हिदायतें दी हैं कि इस समय में अस्पताल प्रबंधक अपना रिकार्ड मैंटेन करे व लाइसैंस अप्लाई करके रिपोर्ट करे।  सब इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि टीम निरंतर रोजाना रेड कर रही है जो अगले माह के अंत तक जारी रहेगी। 

bhavita joshi

Advertising