शराब कारोबारी की कोठी पर फायरिंग करने वाला शूटर 5 दिन के रिमांड पर

Monday, Jun 08, 2020 - 11:53 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील राज) : शराब कारोबारी अरबिंद सिंगला की सैक्टर-33 स्थित कोठी पर फायरिंग करने वाले गैंगस्टर एक-दूसरे को नहीं जानते थे। चारों गैंगस्टर अलग-अलग जगह से आए थे। उन्हें फायरिंग करने का जिम्मा जेल में बंद गैंगस्टर के ने सौंपा था। सभी गैंगस्टर को जीरकपुर के कक गुरी के पास

 

पहुंचना था। यह खुलासा पकड़े गए गैंगस्टर करन ने से सामने पूछताछ में किया। जा क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए गैंगस्टर करन को रविवार जिला अदालत में पेश किया गया। क्राइम ब्रांच ने फरार गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए आरोपी का पांच दिन का रिमांड मांगा। अदालत ने गैंगस्टर करन को पांच के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

 

टीमें पंजाब-हरियाणा रवाना
वहीं गैंगस्टर करन की निशानदेही पर फरार गैंगस्टरों की तलाश में टीमें पंजाब और हरियाणा रवाना हो गई हैं। जांच में पता चला कि शराब कारोबारी पर गोली चलाने वाले गैंगस्टर पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं, लेकिन आरोपी एक-दूसरे को कम ही जानते हैं। गैंगस्टरों को दीपू ने हुम दिया था कि फायरिंग करके अपने-अपने ठिकाने पर चले जाना। सभी गैंगस्टरों को दीपू ने फायरिंग के बाद रुपए देने का लालच दिया था।
 

 

 

 
 

pooja verma

Advertising