पंचकूला को बनाएंगे नशामुक्त, महिला सुरक्षा पहली प्राथमिकता: डी.जी.पी.
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 08:20 PM (IST)

चंडीगढ़, (बंसल): हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तथा ग्राम प्रहरियों से कहा कि पंचकूला को नशामुक्त बनाने के लिए एक बेहतर कार्य योजना के तहत काम करें। प्रहरी ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में नशा बेचने वाले तथा नशा करने वालों की सूची तैयार करें और इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए उचित कदम उठाएं।
वे रविवार को पंचकूला स्थित लोक निर्माण विश्रामगृह के सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों, चौकी इंचाॢजज के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बैठक में उपस्थित ग्राम प्रहरियों से नशा मुक्ति को लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि हमें नशे की तस्करी करने वाले लोगों की जड़ों तक पहुंचने के लिए काम करना है जिसमें ग्राम प्रहरियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ग्राम प्रहरी, जो लोग नशे की लत का शिकार हो गए हैं उन्हें नशा मुक्ति केंद्रों तक पहुंचाते हुए उनका इलाज करवाएं। उन्होंने नशा मुक्ति को लेकर जिला पंचकूला में किए जा रहे कार्यों को लेकर पुलिसकर्मियों से फीडबैक भी लिया। बैठक में ग्राम प्रहरियों ने नशे की तस्करी करने वाले लोगों को पकडऩे संबंधी भी अपनी कार्य योजना सांझा की।
दबंग लोगों पर शिकंजा कसें
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकताओं में से एक है। महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के लिए जिला में ऑटो, ई रिक्शा सहित प्राइवेट बसों आदि का डाटा तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि कालेजों तथा शिक्षण संस्थानों के बाहर व अन्य हॉटस्पॉट क्षेत्रो में भी पुलिस की टीमें लगाएं ताकि उन्हें सुरक्षित वातावरण दिया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरी ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले तथा दबंग लोगों की सूची बनाकर नियम अनुसार उन पर कार्रवाई की जाए।
अनाधिकृत रूप से सायरन व रैड लाइट का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों के होंगे चालान
कपूर ने बैठक में अवैध रूप से सायरन और रैड लाइट का इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस अभियान के तहत अनाधिकृत रूप से रैड लाइट अथवा सायरन का इस्तेमाल करने वाले सरकारी अथवा प्राइवेट वाहन चालकों के चालान भेजे। उन्होंने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है, ऐसे वाहन चालकों के एम.वी. एक्ट के तहत चालान करें। उन्होंने बताया कि गत दिनों फरीदाबाद में अवैध रूप से सायरन तथा लाल बत्ती लगाने वाले 69 लोगों के चालान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी अवैध सायरन तथा अवैध रूप से लाल बत्ती लगाने वाले लोगों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।
हर माह कार्यों की रिपोर्ट लेंगे
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए जरूरी है कि अपराधी के ‘अहम’ पर वार करें और उनसे सख्ती से निपटें। इसके साथ ही वे अपराधी का व्यर्थ में प्रचार करने से बचें। अपराध को रोकने के लिए अपराधी से एक कदम आगे सोचते हुए काम करें। इसके साथ ही उन्होंने मैन, मैटीरियल और बिल्डिंग के ठीक से रखरखाव तथा क्षमता निर्माण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वे प्रत्येक माह स्वयं अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट लेंगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि शिकायतकर्ता के साथ व्यवहार अच्छा रखें और पारदर्शी तरीके से उचित कार्रवाई करते हुए उसे आश्वस्त करें। एक सप्ताह के बाद शिकायतकर्ता से फीडबैक अवश्य लें।
6 ङ्क्षबदुओं पर ध्यान केंद्रित कर करें काम
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने ग्राम प्रहरियों को 6 ङ्क्षबदुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए काम करने के निर्देश दिए। पहला नशे बेचने वालों की लिस्ट को तैयार करना और इसमें कौन संलिप्त है। दूसरा नशे की चपेट में जो व्यक्ति है उनका डाक्टरों की सहायता से नशा मुक्ति केंद्रों में उपचार करवाना। तीसरा जो दबंग और दादागिरी वाले लोग हैं उन पर कार्रवाई करते हुए लगाम कसना। ऐसे लोग जो कमजोर व्यक्तियों का शोषण करते हैं, उन्हें तंग करते हैं, उनकी लिस्ट तैयार करते हुए उन पर कार्रवाई करना। चौथा, जरनल अपराध में शामिल वे व्यक्ति जो बेल जम्पर या अन्य अपराध में संलिप्त है उसकी लिस्ट तैयार। पांचवां, ऐसे व्यक्ति जो अपने घरों में महिलाओं को पीटते हैं तथा छठा बस स्टैंड व सार्वजनिक स्थानों पर लड़कियों के साथ जो छेड़छाड़ करते हैं। ग्राम प्रहरी ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार करे ताकि नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा सके। कपूर ने बैठक उपरांत पुलिस विभाग में सराहनीय कार्य करने वाले 7 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। बैठक में पुलिस महानिदेशक का स्वागत पुलिस आयुक्त सिबास कविराज ने किया जबकि धन्यवाद डी.सी.पी. सुमेर प्रताप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पंचकूला के पुलिस आयुक्त सिबास कविराज, डी.सी.पी. सुमेर प्रताप सिंह, मुकेश मल्होत्रा उपस्थित थे।