शालीमार शॉपिंग मॉल के मालिक अग्रवाल के भाई अक्षय गर्ग की कोठी सील, यह रहा कारण...
punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2017 - 08:17 AM (IST)

पंचकूला (मुकेश): पंचकूला के सैक्टर-5 स्थित शालीमार शॉपिंग मॉल के मालिक राम कुमार अग्रवाल के भाई और शॉलीमार शॉपिंग मॉल में सैल्स एजैंट काम कर चुके अक्षय गर्ग की सैक्टर-9 स्थित कोठी को इंडिया बुल्स हाऊसिंग फाइनांस लिमिटेड द्वारा नोटिस भेजने के बाद सील कर दिया गया। अक्षय व उनकी पत्नी रेखा ने बैंक से कोठी की ग्राऊंड और पहली मंजिल की एवज में 1.67 करोड़ रुपए का लोन ले रखा है। लोन न चुकाने की सूरत में इंडिया बुल्स द्वारा यह कार्रवाई की गई है। अगर अब भी समय पर लोन नहीं चुकाया गया तो इंडिया बुल्य द्वारा कोठी की ई-ऑक्शन कर दी जाएगी। ई-ऑक्शन से संबंधित नोटिस भी कोठी पर चस्पा कर दिया है। शालीमार शॉपिंग मॉल मामले में पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार: बता दें कि यह वही अक्षय गर्ग है, जिसके खिलाफ सैक्टर-5 स्थित पुलिस थाने में एफ.आई.आर. दर्ज हो रखी है और पुलिस उसे धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार भी कर चुकी है। कुछ ही दिनों पहले उसे कोर्ट से जमानत मिली है।
शालीमार के नाम पर पैसे लेकर भाई की कंपनी में किए थे ट्रांसफर : इससे पहले पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई थी कि शालीमार शॉपिंग मॉल में कमर्शियल साइट खरीदने के लिए करीब 110 लोगों ने करीब 70 करोड़ रुपए की पैमेंट की, लेकिन न तो उन्हें कमर्शियल साइट मिल पाई और न ही पैसे वापस। जांच में पुलिस के हाथ बैंक खातों की डिटेल लगी, जिससे पुलिस को पता चला कि शालीमार शॉपिंग मॉल प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर लोगों से आर.के. गर्ग ने करोड़ो रुपए लिए और फिर अपनी कंपनी से करीब 45 लाख रुपए अपने भाई अक्षय गर्ग की कंपनी ए.के. स्टील के नाम पर ट्रांसफर किए थे। इसी कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस ने अक्षय की गिरफ्तारी डाली थी।
नोटिस में लिखा 27 फरवरी को होगी कोठी की ई-ऑक्शन
कोठी पर इंडिया बुल्स हाऊसिंग फाइनांस लिमिटेड की तरफ से चस्पा किए गए नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि ए.के. स्टील्स के प्रोप्राइटर अक्षय गर्ग और उनकी पत्नी रेखा द्वारा सैक्टर-9 स्थित कोठी नंबर 770 उनके पास गिरवी रखी थी, जिसके एवज में 1.67 करोड़ का लोन लिया गया था। ई-ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए रिजर्व प्राइज की 10 प्रतिशत राशि पहले जमा करवानी होगी। अहम बात यह है कि अजय गर्ग और रेखा गर्ग की बरवाला रोड पर पडग़े गांव सैदपुरा में भी प्रॉपर्टी है। इंडिया बुल्स ने कोठी को सील करके वहां पर अपना सिक्योरिटी गार्ड रखा है। गार्ड ने बताया कि कोठी का बिजली का बिल ही करीब 19 लाख रुपए बकाया है।