आगे थी SFS की प्रिया, अंतिम क्षणों में बदले समीकरण

Saturday, Sep 07, 2019 - 09:01 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : पी.यू. में स्टूडैंट काऊंसिल के चुनावों की काऊंसिल की शुरूआत में एस.एफ.एस. की प्रिया आगे थी, जबकि दूसरे नंबर पर सोई के चेतन और तीसरे पर ए.बी.वी.पी. के पारस थे। हिस्ट्री, पंजाबी विभाग में एस.एफ.एस. की प्रिया को अच्छे वोट मिले।

शाम साढ़े पांच बजे तक प्रिया के वोट1619 थे, लेकिन बाद में यू.आई.एल.एस. से सोई के चेतन को 257 ए.बी.वी.पी. के पारस को 366 वोट मिले, जिससे जीत के समीकरण बदल गए। यहां पर सोई के चेतन पहले और पारस दूसरे नंबर चले गए, जबकि पहले प्रिया पहले से तीसरे नंबर पर पहुंच गई। 

पिछली बार एस.एफ.एस. की कनुप्रिया जीती थी :
वर्ष 2018 में एस.एफ.एस. की कनुप्रिया 2802 वोट हासिल कर विजेता बनी थी, इस बार एस.एफ.एस. की प्रिया 2277 वोट हासिल कर सकी और 515 वोटों से पिछड़ गई। 

Priyanka rana

Advertising

Related News

Weather: पंजाब में झमाझम बारिश, जानें कैसा रहेगा आगे के मौसम का हाल..

Good News : केंद्र सरकार ने Toll Plaza को लेकर बदले नियम, अब इतने किलोमीटर तक टोल होगा Free

गब्बर में पार्टी से मांगा मुख्यमंत्री पद, बोले- हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदलने मुझे दिया जाए अधिकार

हर चुनाव में बदल जाती है नायब सैनी की सीट, जानिए 15 साल में 5 चुनाव और 4 सीटों का हाल