कालोनियों के बच्चों से यौन शोषण केस ज्यादा

Monday, Jun 19, 2017 - 10:12 AM (IST)

चंडीगढ़ (रोहिला): चंडीगढ़ में बच्चों से संबंधित अपराध दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। इसी के चलते चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटैक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (सी.सी.पी.सी.आर.) द्वारा चंडीगढ़ को चाइल्ड फ्रैंडली बनाने के लिए बैठकों का दौर शुरू करवा दिया है। जिसके चलते आए दिन शहर को चाइल्ड लेबर फ्री, बैगर फ्री बनाने को लेकर बैठकें हो रही हैं। इस मुद्दे को लेकर चंडीगढ़ कमीशन द्वारा आगामी सोमवार व मंगलवार को भी पुलिस डिपार्टमैंट के साथ मीटिंग रखी है। जिसमें इन चंडीगढ़ को चाइल्ड फ्रैंडली बनाने में मददगार साबित होने वाले विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की जाएगी। इन सबकी जानकारी सी.सी.पी.सी.आर. की चेयरपर्सन हरजिंद्र कौर द्वारा दी गई। 

 

हरजिंद्र कौर ने बताया कि उन्होंने वूमैन एंड चाइल्ड हैल्पलाइन से चाइल्ड लेबर, बैगरी आदि संबंधी आने वाले मामलों की जानकारी प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया आने वाले इन मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के लिए वे डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटैक्शन यूनिट को भी सैक्टर-17 से स्नेहालय में ही शिफ्ट करने जा रहा है। जो बहुत जल्द कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने 181 हैल्पलाइन के इंचार्ज को भी स्नेहालय में ही शिफ्ट करने बारे में बताया। 181 हैल्पलाइन द्वारा सी.सी.पी.सी.आर. को उन सभी क्षेत्रों की अलग-अलग जानकारी दी गई है कि किस प्रकार के मामले कहां कहां अधिक पाए जाते हैं जो इस प्रकार हैं।

 


इन 15 जगहों से सामने आते हैं चाइल्ड बैगरी से संबंधित मामले 
ट्रिब्यून चौक प्वाइंट द्वअरोमा लाइट प्वाइंट द्वसैक्टर-34-35 लाइट प्वाइंट
फन रिपब्लिक लाइट प्वाइंट, हाऊसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट, मनीमाजरा, साई मंदिर, सैक्टर-29, लक्ष्मी नारायण मंदिर, सैक्टर-20, रेलवे स्टेशन लाइट प्वाइंट, रेलवे स्टेशन, बाऊंडारर, हैल्लोमाजरा लाइट प्वाइंट, सैक्टर-17 प्लाजा, 21-22 चौक, शास्त्री मार्कीट सैक्टर-22, सैक्टर-15डी, मार्कीट द्वसैक्टर-9, मार्कीट


 

चाइल्ड लेबर से संबंधित मामले सामने
इंडस्ट्रीयल एरिया फेज 1 और 2, एलांते मॉल बाऊंड्रीज और आसपास, बुड़ैल सैक्टर-45, मनीमाजरा मोटर मार्कीट, बापूधाम फिश मार्कीट, सैक्टर-15 और 20, मार्कीट, सैक्टर-22 मार्कीट


 

बाल यौन शोषण संबंधी मामले
मौलीजागरां कालोनी, बापूधाम कालोनी, धनास रिहैब्लिटेशन कालोनी, भास्कर कालोनी सैक्टर-25, रामदरबार, बुडै़ल, कझेहड़ी, हल्लोमाजरा, कालोनी नंबर-4, पलसौरा सैक्टर-56, डड्डूमाजरा


 

प्रशासन द्वारा चलाई गई ड्राइव
चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा चाइल्ड लेबर को खत्म करने के लिए 12 जून से 19 तक चाइल्ड लेबर वीक के तहत ये ड्राइव चलाई है। इस ड्राइव के बारे में जानकारी देते हुए वूमैन एंड चाइल्ड हैल्पलाइन के इंचार्ज विक्रम गोदवानी ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा इस ड्राइव में 181 हैल्पलाइन, लेबर डिपार्टमैंट, एंटी ह्युमन ट्रैफिकिंग यूनिट व अन्य को शामिल किया गया। इस ड्राइव का उद्देश्य चंडीगढ़ को चाइल्ड लेबर फ्री बनाना है। 

Advertising