यौन शोषण मामला : खंगाले जा रहे कार्यालय के सी.सी.टी.वी. कैमरे

Saturday, Sep 15, 2018 - 08:10 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन): चंडीगढ़ हाऊंसिंग बोर्ड में तैनात महिला स्टैनो के यौन शोषण के मामले में विभाग अब सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इसमें फुटेज देख पता लगाया जा रहा है कि कब-कब कौन कर्मी महिला कर्मचारी के कक्ष में दाखिल होता रहा है। उन कर्मियों की भी सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली जा रही है, जिनके पास महिला खुद काम के लिए जाती रही है। सी.एच.बी. कार्यालय में तैनात महिला अधिकारी गगनदीप के नेतृत्व में जांच कमेटी बनाई गई है, जिसे एक सप्ताह में रिपोर्ट सी.एच.बी. प्रबंधन सौंपनी है। मंगलवार को जांच अधिकारी को रिपोर्ट फाइनल करनी है लिहाजा जांच तेज कर दी गई है।

सी.एच.बी. कार्यालय में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाल कर इन्हें सबूत के तौर पर सेव भी किया जा रहा है। टीम उन कैमरों के फुटेज जांच रही है, जहां से पीड़ित महिला के आने-जाने का रास्ता है। बोर्ड के सी.ई.ओ. हरीश नैय्यर ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। सी.एच.बी. की एक महिला अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने को कहा है। जांच पूरी करने के लिए टीम को एक सप्ताह का समय दिया है। रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए गए किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
 

bhavita joshi

Advertising