खुले में बह रहा है सीवरेज का पानी, लोगों ने बीमारी की आशंका जाहिर की

Friday, Jan 19, 2018 - 01:22 AM (IST)

मनीमाजरा, (अग्रिहोत्री): इंदिरा कालोनी में खुले में बह रहे सीवरेज के पानी के चलते लोगों ने कालोनी में बीमारी फैलने की आशंका जाहिर करते हुए इस समस्या का फौरन हल करने की मांग की है।

इंदिरा कालोनी के मकान नंबर 257 के निवासी सूफी शराफत अली ने बताया कि पिछले दिनों भी यहां सीवरेज बलॉक हुआ था जिसको हल करने में तीन दिन लग गए थे। उन्होंने कहा कि अब फिर सीवरेज बलॉक हो गया और सीवरेज का पानी सड़क पर बह रहा है। स्थानीय निवासी राहुल व मकान नंबर 1505 के मुकेश मिश्रा और 1392 के संतोष गिरि ने कहा कि बलॉक सीवरेज में चूहों के आतंक ने बुरा हाल कर रखा है।

सीवरेज को जगह-जगह से चूहों ने खोदा हुआ है। कालोनी के मनोज शुक्ला, अलीन सूद ने बताया कि जिस प्रकार के पानी की पाइप लाइन को बदला जा रहा है उसी प्रकार से सीवरेज की पाइप लाइन को बदलकर बड़ी पाइप लाइन डाली जाए। जिससे सीवरेज बलॉक की समस्या से लोगों को निजात मिल सके। कालोनी के ज्ञान चंद धीमान और ई.डब्ल्यू.एस. के प्रधान अरविंद दूबे ने कहा कि पेश आ रही दिक्कत का शीघ्र समाधान किया जाए, अन्यथा यहां बीमारी फैल सकती है।

 

Advertising