कार्ट्स की सर्विस फ्री ऑफ कॉस्ट,  सैक्टर-17 से सीधी कनैक्टिविटी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 01:07 PM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंद्र): चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने सैक्टर-17 प्लाजा में बैटरी ऑप्रेटेड कार्ट्स को लॉन्च किया। इस मौके पर सलाहकार मनोज परिदा,  मेयर राजबाला मलिक, प्रिंसीपल सैके्रटरी अरुण कुमार गुप्ता, निगम कमिश्नर  के.के. यादव व चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लि. के सी.जी.एम. एन.पी. शर्मा मौजूद रहे। 

 

कमिश्नर यादव ने कार्ट्स के बारे में बताया कि 47 लाख रुपए में इस प्रोजैक्ट को पूरा किया गया है, ताकि दिव्यांग, बुर्जुग व अन्य लोग आसानी से इनके लाभ लेकर मार्किट में एक जगह से दूसरी जगह आ-जा सकें।  उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लिहाज से भी ये बैटरी ऑप्रेटेड कार्ट्स काफी फायदेमंद हैं। इसके अलावा साइकिल शेयरिंग प्रोजैक्ट को भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा ताकि लोगों में साइकिल के लिए क्रेज बढ़े। 

PunjabKesari

इन बैटरी ऑप्रेटेड काट्र्स से पूरे सैक्टर-17 सिटी सैंटर की कनैक्टिविटी हो सकेंगी और सैक्टर-17 मार्किट में आने-वाले लोगों को काफी फायदा होगा, क्योंकि बिना किसी परेशानी से पूरी मार्किट में इनके घूमने की पहुंच होगी।  इस कार्ट्स  की सर्विस फ्री ऑफ कॉस्ट होगी। इनके सर्विस ऑवर्स सुबह 8 से लेकर रात 8 बजे तक होंगे। 

 

इन कार्ट्स में जी.पी.एस. ट्रैकिंग, एल.ई.डी. स्क्रीन, स्पीकर्स व मैगजीन होल्डर्स आदि की सुविधा होगी। इसमें कई सेफ्टी फीचर्स भी लगे हुए हैं, जिसमें फायर उपकरण, फर्स्ट एड किट, स्पीड गवर्नर आदि शामिल हैं, जिससे कार्ट्स  की स्पीड 20 के.एम.पी.एच. से अधिक नहीं होगी। इस प्रोजैक्ट को बस स्टॉप के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण डैस्टीनेशन्स के साथ भी जोड़ा जा सकता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News